रिजवान उददीन,फतेहपुर।
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के घोसी गांव में बीती रात एक बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ली गई. पीड़ित अंकित सिंह पुत्र स्वर्गीय राम मिलन सिंह ने धाता थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अंकित सिंह के अनुसार, उनकी पत्नी साधना सिंह प्रतापगढ़ कुंडा में लेख सहायक के पद पर कार्यरत हैं. वे अपनी पत्नी और मां के इलाज के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा और अलमारी तोड़कर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया.
चोरों ने अलमारी और संदूक तोड़कर अंकित की पत्नी, मां और बहन के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. चोरी हुए जेवरात में लगभग 360 ग्राम सोना और 4 किलो 700 ग्राम चांदी शामिल है. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित अंकित सिंह ने शाम करीब 6 बजे धाता थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि इसी ग्राम घोसी में कुछ दिन पहले, 28 दिसंबर की रात को सार्थक शर्मा के बंद घर से भी चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी की थी. सार्थक शर्मा ने भी इस संबंध में थाने में प्रार्थना पत्र दिया था और फोरेंसिक टीम ने भी उस घटना की जांच की थी.
इस मामले पर धाता थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में है. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है और पुलिस जल्द ही इस चोरी का खुलासा करेगी.
















Leave a Reply