लाल इमली का होगा पुनरूद्धार: इरफान सोलंकी अपने कर्मों को भुगत रहा, युवाओं को नौकरी

Spread the love

कानपुर के जीआईसी मैदान में वृहद रोजगार मेले में शामिल होने आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव का बिगुल फूंकते हुए बंद पड़ी लाल इमली के पुनुरूद्धार का बड़ा ऐलान किया. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की बेईमानी और भ्रष्टाचार का स्मारक बनी लाल इमली का बड़े पैकेज के साथ पुनुरूद्धार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जितनी भी सिक यूनिट हैं, सभी का पुनुरूद्धार आने वाले समय में किया जाएगा. सीसामऊ विधानसभा में आने वाली लाल इमली की बंदी का मुद्दा उठाने के साथ ही सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले तक उत्तर प्रदेश अपनी पहचान के लिए मोहताज था लेकिन साढ़े सात वर्ष में यूपी में विकास की लंबी दूरी तय की है. पीएम मोदी के मागर्दशन में डबल इंजन की सरकार यूपी ने विकास और सुशासन का मॉडल दिया है.

बिना नाम लिए इरफान सोलंकी पर साधा निशाना
जीआईसी मैदान में आयोजित वृहद रोजगार मेले में बोलते हुए सीएम योगी ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी का नाम तो नहीं लिया लेकिन नई सड़क हिंसा का मुद्दा उन्होंने जरूर उठाया. सीएम योगी ने कहा कि जिस दिन राष्ट्रपति कानपुर में थे, उसी दिन सपा के विधायक ने कानपुर को हिंसा में झोंकने की साजिश रचने का काम किया. सपा के उस विधायक ने गरीब के मकान पर कब्जा करने का भी काम किया. इस दौरान लोकसभा चुनाव में रमेश अवस्थी और देवेंद्र सिंह भोले की जीत पर उन्होंने कानपुर की जनता को बधाई भी दी.

अगले दो वर्ष में दो लाख नई नौकरी
नौकरियों को लेकर लगातार हो रहे विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कि उत्तर प्रदेश में अगले दो वर्षों में दो लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. पुलिस भर्ती परीक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें परिंदा भी पार नहीं मार सकता. पुलिस में ही दो साल में एक लाख नई नौकरी होंगी, जिसमें 20 फीसदी बेटियों को नौकरी दी जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि मनचलों की ठुकाई के लिए बेटियों की पुलिस में भर्ती जरूरी है. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के जरिए एक करोड़ से अधिक नौजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज नौकरी में सिफारिश, घूसखोरी की शिकायत नहीं आती है. अगर भूलकर किसी ने ऐसा किया तो युवाओं के भरोसे से खिलवाड़ करने वालों की जगह जेल है और ऐसे लोगों को जमीन को जब्त करने का काम किया जा रहा है.

लाल टोपी वाले सपा के लोग काले कारनामे के लिए जाने जाते
सीएम योगी ने अयोध्या, लखनऊ और कन्नौज रेप और छेड़छाड़ की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि जब विपक्ष लखनऊ वाली घटना पर सद्भावना की बात कर रहा था, तभी उन्होंने साफ कर दिया था कि इनके लिए सद्भावना ट्रेन नहीं बल्कि बुलेट ट्रेन चलेगी. उन्होंने कहा कि नवाब ब्रांड सपा की पहचान बन चुका है. उन्होंने कहा कि लाल टोपी है लेकिन सपा के लोग काले कारनामे के लिए जाने जाते हैं

सीएम ने की सतीश महाना की तारीफ की
सीएम योगी ने मंच से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इसके पहले के कार्यकाल में सतीश महाना औद्योगि​क विकास मंत्री थे. पीएम ने जब उद्योगों की बात कहीं तो सतीश महाना ने उनके विजन को पहचान कर न केवल यूपी बल्कि कानपुर में भी बड़ी मात्रा में निवेश लेकर आए. मंच से सीएम योगी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की तारीफ को लेकर भी कई मायने निकाले गए.

सीसामऊ को मॉडल के रूप में पेश करना है
सीएम योगी ने सीसामऊ नाले का जिक्र करते हुए कहा कि सीसामऊ से लेकर जाजमऊ तक गंगा का अविरल और​ निर्मल बनाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा कानपुर की सबसे विकट ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति के लिए आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि लखनऊ कानपुर के बीच बन रहा गंगा एक्सप्रेस वे कानपुर के ​विकास का आधार बनेगा. सीएम योगी ने कहा कि अब विभाजनकारी राजनीति को दरकिनार करने की जरूरत है. भाजपा ने कभी किसी की जाति, मत और मजहब नहीं पूछा.

725 करोड़ की 332 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
वृहद रोजगार मेले में सीएम योगी ने 725 करोड़ की 332 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी ने मंच से अभिषेक सिंह, रवि सिन्हा, मोहिनी देवी समेत पांच युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. इसके अलावा लाभार्थियों को लोन का प्रमाण पत्र और चेक भी सीएम योगी ने दिया. सीएम योगी ने मंच पर मुदिता मिश्रा, आकाश पटेल, अंजली भारती, नरेंद्र प्रताप सिंह, उत्कर्ष सिंह, पंकज, आशिमा बानो, महक दुबे, आरूषि गौतम आदि को टेबलेट प्रदान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *