पुनीत शुक्ला, कानपुर।
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय बुधवार को अचानक कानपुर पहुंचे. सचेंडी में गैंगरेप पीड़िता के घर आए. यहां पीड़िता के पिता से बात की. उन्हें पिता के कंधे पर हाथ रखकर भरोसा दिया कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.
पुलिस ही आरोपी दरोगा को बचा रही: अजय राय ने कहा कि 14 वर्षीय लड़की के साथ एक दरोगा ने रेप किया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी दरोगा को भागने का मौका दिया. पुलिस का आदमी है, कहां भाग कर जाएगा. पुलिस ही आरोपी दरोगा को बचा रही है. उन्होंने कहा- पुलिस ने हमारे आने से पहले पीड़ित बिटिया को हटा दिया. पुलिस जबरदस्ती बिटिया को ले गई. कहीं बिठा रखा है. सरकार क्या छिपाना चाह रही है.
अजय राय ने कहा- केवल दिखावे के लिए आरोपी पर इनाम घोषित किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. ये रक्षक अब पूरी तरह भक्षक बन गए हैं. योगी सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

कांग्रेस कार्यकर्ता भी अजय राय के साथ मौजूद रहे. ये सभी लोग सचेंडी में पीड़िता के घर पहुंचे थे.
अजय राय बोले- पीड़ित परिवार को सरकार 50 लाख दे: अजय राय ने कहा- सोचिए, आज प्रदेश की कानून व्यवस्था कहां चली गई है. इस पीड़ित परिवार का मकान आप देख लीजिए, न घर है, न खेत है. गांव में न सड़क है, न बिजली है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाए. परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. पीड़िता का घर बनवाया जाए. जमीन दी जाए.
दरोगा के घर बुलडोजर कब चलेगा? बिटिया को सरकार न्याय दे. दरोगा की तत्काल गिरफ्तारी हो. सरकार दरोगा को संरक्षण दे रही है. बुलडोजर एक्शन हो, दरोगा के घर बुलडोजर कब चलेगा. कोडीन कफ सिरप वालों के घर बुलडोजर कब चलेगा. सभी आरोपियों के घर बुलडोजर चल रहा है तो ये क्यों बचे हैं.
दरोगा की चिट्ठी पर बरसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष: आरोपी दरोगा अमित कुमार मौर्य ने मुख्यमंत्री और कानपुर पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग की है. इस पर अजय राय ने कहा- जब आरोपी खुद इस मामले में सफाई दे रहा है, तो इससे साफ है कि सरकार और प्रशासन उसे बचाने में लगे हैं. फिलहाल पीड़िता को पुलिस घर से लेकर गई है. पीड़िता का भाई घर पर मौजूद नहीं है, जबकि पिता घर पर ही मौजूद हैं.
















Leave a Reply