पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर गिर गई। इस दौरान मौके पर मौजूद जीआरपी हेड कॉन्स्टेबल की सतर्कता से महिला की जान बच गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
यह घटना कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर शाम 5:31 बजे हुई. ट्रेन संख्या 12179 आगरा फोर्ट इंटरसिटी रवाना हो रही थी। एक महिला अपने बच्चे के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी. उसने बच्चे को तो बोगी में चढ़ा दिया, लेकिन खुद सामान सहित प्लेटफॉर्म पर गिर गई.
जीआरपी हेड कॉन्स्टेबल मुकेश यादव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को सुरक्षित बचा लिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
हेड कॉन्स्टेबल मुकेश यादव ने बताया कि वे ट्रेन को रवाना करवा रहे थे, तभी उनकी नजर महिला और उसके बच्चे पर पड़ी. महिला ने जल्दबाजी में अपने 5 साल बच्चे को चलती ट्रेन में चढ़ा दिया और खुद फिसलकर प्लेटफॉर्म पर गिर गई.
उन्होंने बताया- यदि वे पांच सेकेंड भी देर करते तो महिला की जान जा सकती थी. उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना महिला को बचाने के लिए दौड़ लगाई.
















Leave a Reply