पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में देर रात नरवल थाना क्षेत्र के नरवल मोड़ पर दो तेज़ रफ्तार वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमे डंपर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया. उसे सकुशल निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. फायर कर्मियों ने मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद डंपर चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. प्राथमिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
















Leave a Reply