पत्नी का गला घोटकर मार डालने के बाद पहुंचा महाराजपुर थाने, बोला-लाश कंबल में पड़ी है

Spread the love

कानपुर में पति ने लव-मैरिज के 4 महीने बाद ही पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद थाने जाकर सरेंडर किया. शनिवार सुबह सुबह 10 बजे महाराजपुर थाने में जुर्म कबूलते हुए बोला- साहब, मैंने अपनी पत्नी का गला घोट दिया है. उसकी लाश घर पर कंबल में लिपटी पड़ी है.

पुलिस ने मुताबिक, महाराजपुर थाना परिसर में सचिन सिंह (22) ने इंस्पेक्टर से रो-रोकर वारदात के बारे में बताया. कहा- साहब, मैं सरेंडर करने आया हूं. सुनते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई. पुलिसवालों ने उसे घेर लिया। हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

सचिन ने बताया कि वह रूमा में न्यू हाईटेक सिटी स्थित मुस्कान अस्पताल के ऊपर बने कमरे में किराए पर रहता है. पत्नी की हत्या के 4 घंटे बाद तक वह इधर-उधर भटकता रहा. भागने की कोशिश की, लेकिन बाद में सरेंडर करने का फैसला किया.

पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. वहां कमरे में चारपाई पर कंबल में लिपटा महिला का शव बरामद किया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्‌ठा किए.

हत्या करने की बतायी वजह: युवक ने बताया की पत्नी पर कई युवकों से बात करने का शक था, जिसके बाद आरोपी पति ने पत्नी से रात 9 बजे बोला की वह काम से जा रहा है रात में घर नहीं आएगा जिसके बाद पति घर से चला जाता है रात में जब पति घर पहुंचता है तो पत्नी के साथ कमरे में 3 अन्य युवक मौजूद थे, जिसके बाद आरोपी पति और उन तीनों युवकों के बीच नोक झोंक होती है.

एक युवक ने डायल 112 पर काल कर पुलिस को बुलाया मौके पर पहुंची पुलिस चारों को लेकर वहां से चली जाती है वही रस्ते में पुलिस ने आरोपी पति को समझा कर घर वापस भेज दिया घर पहुंचने पर पत्नी से विवाद हुआ आरोपी पति के अनुसार पत्नी ने उसे धमकी दी कि उन तीनों युवकों के वह छुड़ा लेगी लेकिन तुम्हे फंसा देगी और बोली तुम्हे जो कुछ करना हो कर लो लेकिन वह रहेगी तीनों युवकों के साथ, जिसके बाद गुस्साए आरोपी पति ने उसकी गर्दन दबा दी जिससे उसकी मौत हो गई. मौक से युवक भाग निकला और बाहर भागने के लिए वह रेलवे स्टेशन पहुंचा फिर उसका मन नहीं माना तो वह थाने पहुंच गया और पुलिस पूरी घटना बताई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *