पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के बिधनू में दबंगों ने गाड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फोटो देखकर भाजपा ओबीसी मोर्चा कानपुर ग्रामीण जिला मंत्री से मारपीट करने के साथ गाड़ी में तोड़फोड़ की है. जिला मंत्री ने थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस CCTV फुटेज खंगालने के साथ आरोपियों को चिह्नित कर रही है. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी करने की तैयारी में है.
कानपुर देहात के मूसानगर निवासी प्रवण कुशवाहा उर्फ आर्या कुशवाहा भाजपा से कानपुर ग्रामीण ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री है. उन्होंने बिधनू थाने पहुंचकर पुलिस को दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि वह शुक्रवार देर रात अपनी बोलेरो से कानपुर से दुकान का सामान लेकर वापस लौट रहे थे, तभी बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर के पास पहुंचते ही जाम में फंस गए.
तभी वह दूसरी लेन से चलने लगे. इस दौरान उन्हें दबंगों ने गाली गलौज कर दी, इसके साथ उनकी गाड़ी का साइड शीशा तोड़ दिया. उन्होंने चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों को घटना की सूचना दी तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें बिधनू थाने जाने को कहा, जिसपर वह गाड़ी लेकर बिधनू थाने के पास पहुंचे और गाड़ी में बैठकर तहरीर लिखने लगे, तभी पांच बाईकों से आए अज्ञात दबंगों ने गाड़ी में तोड़ फोड़ करने के साथ उनके साथ मारपीट की है.
बिधनू थाने से महज पचास मीटर दूर कानपुर सागर हाइवे मारपीट होती रही, लेकिन आधा घंटे के बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. तब तक आरोपी जिला मंत्री को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों को चिह्नित कर रही है. इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. बिधनू थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, दबंगों की शिनाख्त की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एसीपी बोले- दंगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि भाजपा से कानपुर ग्रामीण ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री के साथ मारपीट और गाड़ी तोड़ने की सूचना मिली है, उन्होंने बिधनू थाना प्रभारी को घटना की जांच कर दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. एसीपी ने कहा कि क्षेत्र में गुंडई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
















Leave a Reply