कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में गुरुवार शाम किसान की खेत पर काम करने गए एक किसान की सर्पदंश से हालत बिगड़ गई. झाड़ फूंक कराने के बाद परिजन उनको इलाज के लिए कानपुर ले गए, वहां देर रात उनकी मौत हो गई.
गंगरौली गांव के मजरा शीतलपुर निवासी पैंतालीस साल के किसान चंदन सिंह गुरुवार देर शाम को खेतों में काम करने गए थे. वहां सर्प दंश से उनकी हालत बिगड़ गई. जानकारी होने पर परिजन पहले झाड़ फूंक कराने के चक्कर में पड़े रहे. इससे उसकी हालत में सुधार होने के बजाय और नाजुक हो गई. इस पर शाम को परिजन उन को उपचार के लिए कानपुर ले गए. वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया. पति की मौत से उनकी पत्नी सुशीला बदहवास हो गई जबकि पुत्रों सुमित व अशोक का रो रोकर बुरा हाल हो गया.
सूचना पर पाना चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
















Leave a Reply