औरत से औरत के रिश्ते ने मरवा दिया पति को, फतेहपुर में सुपारी देकर कटवा दिया गला

Spread the love

रिजवान उददीन,फतेहपुर।
फतेहपुर में पत्नी ने 60 हजार की सुपारी देकर अपने पति की हत्या करा दी. पत्नी का एक महिला से समलैंगिक संबंध (लेस्बियन) था. यह बात पति को पता चली, तो वह विरोध करने लगा। इसी के बाद पत्नी ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पति को मारने का प्लान बनाया.

बहाने से पति को खेत में बुलाकर उससे मारपीट की गई. उसे गिराकर उसका गला दबाया और फिर चाकू से गर्दन काट दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसकी प्रेमिका समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामला असोथर थाना क्षेत्र का है.

यह आरोपी रेनू देवी है. इसी ने अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवाई.
चार दिन पहले मिली थी किसान की लाश: 14 जनवरी को टीकर गांव में किसान सुमेर सिंह का अरहर के खेत में शव मिला था. उनकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की. इसमें पता चला कि सुमेर सिंह की पत्नी रेनू देवी का मालती देवी नाम की महिला से डेढ़ साल से समलैंगिक संबंध है. यह रिश्ता धीरे-धीरे इतना गहरा हो गया कि दोनों एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने की सोचने लगीं.

आरोपी की प्रेमिका की हुई थीं तीन शादियां: पुलिस के अनुसार, मालती देवी की पहले 3 शादियां हो चुकी थीं. इसके बावजूद वह अक्सर सुमेर सिंह के घर आती-जाती थी. मालती ज्यादातर समय सुमेर की पत्नी रेनू के साथ ही बिताती थी. जब यह बात सुमेर सिंह और उसके घरवालों को पता चली, तो उन्होंने मालती के घर आने और रेनू से मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी.

पुलिस ने आरोपी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी फरार है.
छिपकर बातचीत के लिए दिया की-पैड मोबाइल: एसपी अनूप सिंह ने बताया कि इसके बाद मालती देवी ने चोरी-छिपे रेनू देवी को एक छोटा की-पैड मोबाइल फोन दे दिया था. इसी मोबाइल के जरिए दोनों के बीच लगातार फोन पर बातचीत होती रही. बातचीत के दौरान ही सुमेर सिंह को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई.

60 हजार में तय हुई हत्या की सुपारी: हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए मालती ने अपने पुराने परिचित जितेंद्र गुप्ता उर्फ जिद्दी से संपर्क किया. सुमेर सिंह की हत्या की सुपारी कुल 60 हजार रुपए में तय हुई. इसमें से 8 हजार रुपए रेनू देवी ने मालती के जरिए जितेंद्र को दिए। बाकी रकम हत्या होने के बाद देने की बात तय हुई.

पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल फोन, चाकू और कपड़े बरामद कर लिए हैं.
रस्सी से गला दबाया, फिर चाकू से काट दिया: घटना वाले दिन जितेंद्र गुप्ता अपने साथियों राजू सोनकर और रामप्रकाश के साथ पहले से घात लगाए बैठा था. जैसे ही सुमेर सिंह खेत पर पहुंचा, उन लोगों ने पहले रस्सी से उसका गला दबाया. फिर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को अरहर के खेत में ले जाकर फेंक दिया और भाग गए.

पुलिस ने पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए मालती देवी, सुमेर की पत्नी रेनू देवी और वारदात में शामिल राजू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुख्य साजिशकर्ता जितेंद्र गुप्ता उर्फ जिद्दी और उसका साथी रामप्रकाश फरार हैं.

मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी बरामद: पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इनका इस्तेमाल साजिश रचने और आपसी बातचीत में किया गया था. इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल लाल रंग की रस्सी भी बरामद कर ली गई है. एसपी अनूप सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *