दिलीप मिश्रा, कानपुर।
ऑल इंडिया फिल्मस एवं फ्रेटरेशन एसोसिएशन के तत्वावधान में आज अटल सम्मान समारोह व मिशन शक्ति कार्यक्रम का भव्य आयोजन कराया किया. मुख्य अतिथि ने 80 वर्ष से ऊपर रिटायर्ड सेना के अधिकारियों एम डब्ल्यू ओ माप शर्मा , एज एफ ओ शुक्ल , वारंट ऑफिसर आर के पाण्डेय , सहित 10 सैनिकों को सम्मानित किया गया.
मिशन शक्ति में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला राधा भाटिया, कृष्णा शर्मा, चंद्र मती , सहित 8 महिलाओं को सम्मानित किया. पत्रकार नरेश सिंह चौहान, डा दिलीप कुमार मिश्रा, इमरान खान, धर्मेन्द्र अवस्थी, अंजलि निगम व प्रमोद कुमार को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया. कार्यक्रम का भव्य आयोजन भानू प्रकाश शुक्ला पूर्व वायु सेना पुलिस अधिकारी, ने किया. अग्रमि पांडे ने शिव तांडव सुनकर ताली बजाने पर मजबूर किया. प्रियांशी शुक्ला ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया.

कानपुर के ताड़ बगिया, कैलाश नगर, जाजमऊ में अटल सम्मान समारोह का कार्यक्रम कराया गया. इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में एयर कमांडेड पीके नरेन्द्र उपस्थित रहे. कार्यक्रम के संयोजक भानू प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आज एअर फोर्स से रिटायर्ड 80 साल से ऊपर के सैनिकों को सम्मानित किया. कानपुर नगर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मिशन शक्ति से सम्मानित किया. एक शाम शहीद के नाम हर वर्ष जुलाई में कराते आ रहे हैं. नवयुवकों व पत्रकारो को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य सैनिकों को सम्मान है. देश भक्ति गीतों की महफ़िल से समा बांधी गई. शरीफ मोहम्मद के द्वारा सैक्सोफोन पर गीतों ने भाव विभोर कर दिया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भानु प्रकाश शुक्ला, एनपी सिंह गौर, गगन शुक्ला,डा दिलीप कुमार मिश्रा, दीपक सिरोमनि, के के शुक्ला, विनोद मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे.
















Leave a Reply