पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में भी पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और वृक्षारोपण ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाय है. इसी अवधारणा के तहत को-आपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर के नेतृत्व में उद्यमियों द्वारा कोआपरेटिव इस्टेट कार्यालय परिसर एवं अन्य रिक्त स्थानों में प्रतिवर्ष हजारों फलदार और छायादार पौधे लगाये जाते रहे हैं, जिसके कारण औद्योगिक क्षेत्र का प्रदूषण स्तर न्यूनतम रहता है.
इसी कड़ी में, आज कोआपरेटिव इस्टेट कार्यालय परिसर में, एक खूबसूरत बगीचा विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के 3000 से अधिक पौधों को लगाया गया. इस पर्यावरण सुधार के कार्य में प्रमुख रूप से कोआपरेटिव इस्टेट वूमेन इन्टरप्रेन्योर विंग की महिला उद्यमी सदस्यों, कोआप.इस्टेट यूथ विंग के युवा उद्यमी सदस्यों और कोआपरेटिव इस्टेट के उद्यमियों द्वारा सम्मिलित रूप से पौधारोपण किया गया, जिसका शुभारम्भ लोक लेखा समिति उ.प्र. के पूर्व अध्यक्ष अजय कपूर ने पौधा लगाकर किया.
कोआपरेटिव इस्टेट वूमेन इन्टरप्रेन्योर विंग की प्रेसीडेन्ट श्रीमती रमन कपूर के नेतृत्व में, वाइस प्रेसीडेन्ट कुमकुम अग्रवाल, वाइस प्रेसीडेन्ट श्रुति टकरू, आदि ने बृक्ष लगाये.
इसी प्रकार कोआप.इस्टेट यूथ विंग के कार्तिक कपूर, युवराज अजय कपूर, अभिषेक कपूर, आदि ने पौधे लगाकर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज की. चेयरमैन विजय कपूर के साथ प्रमुख रूप से उद्यमी प्रवीन पुरी, सहित सैकड़ो उद्यमियों ने बृक्षारोपण किया.
















Leave a Reply