कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के बंद कॉलेज में मिला बच्ची का दुपट्‌टे से लटकता शव

Spread the love

पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के बंद पड़े डिग्री कॉलेज में 9 साल की बच्ची की लाश मिली है. बच्ची क्लासरूम में दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई थी. कमरे में टीवी चल रही थी। चौकीदार ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए. बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज 2016 से बंद है.

बच्ची नानी के साथ इसी कॉलेज में रहती थी. घटना के बाद से नानी फरार है. वैष्णवी उर्फ रानी प्राइमरी स्कूल में क्लास-2 में पढ़ती थी. पुलिस आईडी कार्ड देखकर हैरान रह गई. इसमें पिता की जगह नाना और मां की जगह नानी का नाम लिखा है. फिलहाल, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

सिर में मफलर लपेटे बच्ची के सौतेले पिता मंजीत हैं. पुलिस ने इनसे पूरे मामले को समझा.

सौतेले पिता बोले- नानी के साथ रहती थी बच्ची: वैष्णवी उर्फ रानी की मां लक्ष्मी की दूसरी शादी बाबूपुरवा निवासी मंजीत से हुई. पिता मंजीत ने बताया- पत्नी लक्ष्मी की पहली शादी से एक बेटी वैष्णवी उर्फ रानी थी, जिसकी देखरेख नानी ममता करती थी. हमारी और लक्ष्मी की दो बेटियां रिद्धि और कीर्ति भी हैं. दोनों बेटियां और पत्नी लक्ष्मी के साथ हम लोग बाबूपुरवा में रहते हैं. वैष्णवी ह नानी के साथ घाटमपुर के बरनाव मोड़ स्थित बंद पड़े कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के डिग्री कॉलेज में रहती थी.

घटना के बाद से नानी लापता, फोन स्विच ऑफ: पिता मंजीत ने बताया- वैष्णवी कृपालपुर के प्राइमरी स्कूल में पढ़ती थी. रक्षाबंधन पर हम उससे मिलने गए थे, तब भी उसने किसी परेशानी की बात नहीं कही. सोमवार देर रात चौकीदार का फोन आया कि वैष्णवी फांसी पर लटकी मिली है. इसके बाद मैं और पत्नी तुरंत कॉलेज पहुंचे. घटना के बाद से नानी ममता कॉलेज से लापता है। पिता मंजीत के मुताबिक, उन्होंने कई बार सास ममता को फोन किया, लेकिन फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. इसकी जानकारी पुलिस को दी है.

बच्ची फांसी पर लटकी मिली. टीवी चल रहा था, कुर्सी बेड से दूर पड़ी थी.

चौकीदार ने बच्ची को लटका देखा: बंद पड़े कॉलेज में रात में रखवाली घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमंगधपुर गांव निवासी कामता करता है. उसने बताया- रोज रात ममता एक बार पूछने आती थी कि गेट बंद है या नहीं लेकिन, सोमवार रात ममता काफी देर तक नहीं दिखी.

फिर मैं राउंड पर कॉलेज में निकला तो देखा कि उसके कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था. मैंने ममता और बच्ची को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिर मैं पास गया तो बच्ची का शव कमरे के अंदर पंखे से फांसी पर लटका मिला.

ACP कृष्णकांत यादव ने बताया- “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम ने जरूरी सबूत जुटाए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस नानी की तलाश में भी जुटी हुई है.”

सालभर पहले मंत्री की बेटी ने ग्राम उद्योग के तहत कराई थी ट्रेनिंग: सालभर पहले इस डिग्री कॉलेज में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की बेटी राशि सचान के फाउंडेशन की ओर से ग्राम उद्योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. यह शिविर लगभग एक महीने तक चला था. इसमें आसपास के गांवों की महिलाओं और युवतियों को ब्यूटीशियन, सिलाई, डिब्बे बनाने का काम सिखाया जाता था. इसके बाद से कॉलेज में कोई गतिविधि नहीं हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *