पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर IIT के एक छात्र ने कॉलेज की की 6वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. मैनेजमेंट ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद साथी छात्र उसका शव पोस्टमॉर्टम हाउस लेकर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जान देने वाला छात्र ईश्वर राम है, जो अर्थ साइंस से पीएचडी कर रहा था. राजस्थान का रहने वाला था राम प्रताप ईश्वर राजस्थान के चूरू में रहते हैं. उनका 25 साल का बेटा स्वरूप ईश्वर राम कानपुर IIT से पीएचडी कर रहा था. वह IIT की AA-21, न्यू एसबीआरए बिल्डिंग में रहता था. ईश्वर मंगलवार दोपहर इसी बिल्डिंग की 6वीं मंजिल से नीचे कूद गया. ईश्वर राम अपनी पत्नी मंजू और 3 साल की बेटी के साथ कॉलेज परिसर में ही रहता था. आसपास के लोगों ने बताया कि ईश्वर लंबे समय से एंग्जाइटी की समस्या से जूझ रहा था. इसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान था.

DCP वेस्ट ने बताया कि छात्र की पत्नी से बात की गई है. उन्होंने बताया कि उनकी काउंसलिंग की जा रही थी. वह डिप्रेशन में थे. डीसीपी वेस्ट कासिम आबिदी ने बताया कि सुसाइड की सूचना पर मौके पर कल्याणपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची थी. मौके से एविडेंस कलेक्ट किए गए है. प्रारंभिक जानकारी में पता चला चला है कि स्टूडेंट डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहा था. कई बार काउंसलिंग भी कराई गई थी। परिजनों को जानकारी दी गई है, पत्नी से थाने में पूछताछ की जा रही है.
















Leave a Reply