STF ने बर्रा में 50 हजार के इनामी विपिन टेढ़ी को दबोचा, लगा हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगने

Spread the love

पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के बर्रा थाने से भागा 50 हजार का इनामी बदमाश विपिन टेढ़ी आखिर दो माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी हनुमंत विहार स्थित भाजपा विधायक के बेहद करीबी के गेस्ट हाउस में छिपा था.

एसटीएफ और बर्रा पुलिस ने सोमवार रात संयुक्त कार्रवाई करते हुए गेस्ट हाउस में छापेमारी करते हुए आरोपी को दबोच लिया. हिस्ट्रीशीटर विपिन टेढ़ी पर 16 से अधिक गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इनामी बोला कि– मैं हाथ जोड़ कर माफी मांगता हूं, मुझसे जो भी गलती हुई, दोबारा नहीं होगी.

नवंबर में वीरा मैगी प्वाइंट पर की थी ताबड़तोड़ छापेमारी: बर्रा क्षेत्र के वीरा मैगी प्वाइंट पर बीते नवंबर माह में हिस्ट्रीशीटरों की ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी, तभी वरदान गैलेक्सी के पास हिस्ट्रीशीटरों के जुटने की जानकारी मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी थी. मामले में दो बाइकें जब्त करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया था.

मामले में अभिषेक कारतूस, विपिन टेड़ी, साहिल शर्मा उर्फ मुसीबत, अंशुल यादव फरार हो गए थे. बर्रा पुलिस विपिन टेढ़ी को पकड़ कर थाने लाई, हालांकि वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया था जिसके बाद से उसकी तलाश चल रही थी.

बर्रा इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बर्रा आठ निवासी विपिन ठाकुर उर्फ विपिन टेढ़ी की तलाश में पुलिस व एसटीएफ लगी थीं. सोमवार रात हिस्ट्रीशीटर के हनुमंत विहार क्षेत्र के अर्रा स्थित सिद्धि विनायक गेस्ट हाउस में छिपे होने की सूचना मिली. टीम ने दबिश देकर उसे वहां से गिरफ्तार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *