कल्याणपुर में तेज रफ़्तार कार पेड़ से टकरायी, कन्नौज के रहने वाले दो युवकों की दर्दनाक मौत

Spread the love

पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में मंगलवार आधी रात बाद रफ्तार का कहर देखने को मिला. करीब 100 की स्पीड में दौड़ रही एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दो बी. फार्मा छात्रों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसा कल्याणपुर थाना के पनकी रोड पर हुआ. इसका CCTV भी सामने आया है। वीडियो में स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार में आती दिख रही है. कार में चार दोस्त सवार थे, जो पनकी से कल्याणपुर की ओर जा रहे थे.

मौके पर एक की मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम: कार सवार सभी 4 लोग कन्नौज के रहने वाले थे. जिनमें इंदरगढ़ निवासी आर्यन यादव, पनियारी पुरवा निवासी सत्यम पाल, सौरिक निवासी आकाश यादव और प्रथम पांडेय थे. हादसे में प्रथम पांडेय (24) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल आकाश यादव (25) को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां से हालत नाजुक होने पर रीजेंसी अस्पताल रेफर किया गया.

इलाज के दौरान आकाश ने भी देर रात दम तोड़ दिया. दो घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. कार कानपुर में पनकी के महावीर पुरम निवासी कृष्ण मोहन के नाम रजिस्टर्ड है.

पार्टी कर दोस्त लौट रहे थे: पुलिस पूछताछ में आर्यन ने बताया कि सभी दोस्त नारायणा में पढ़ने वाले एक दोस्त से मिलने गए थे. वहां होटल में साथ खाना खाया और इसके बाद चार लोग एक ही कार से लौट रहे थे. पनकी नहर पार करने के बाद कार का संतुलन बिगड़ा.

आवास विकास-3 के पास अचानक कार बेकाबू हो गई. कार चला रहे प्रथम पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आगे बैठे आकाश यादव की इलाज के दौरान जान चली गई. सत्यम और आर्यन गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार सामने आ रही है. CCTV फुटेज के आधार पर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *