पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के दादानगर इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान बनाने का काम होता था. बताया जा रहा है कि संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई, जिससे फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
आग इतनी भयावह थी कि फैक्ट्री के बाहर खड़ी कई गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं और उन्हें भी भारी नुकसान पहुंचा. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
यह घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादानगर इलाके की है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
















Leave a Reply