पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के महोली गांव में पति-पत्नी के विवाद के बाद एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका सोनी प्रजापति की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है.
परिजनों के अनुसार, मंगलवार को मोबाइल फोन को लेकर पति महेश प्रजापति से विवाद हुआ था. आरोप है कि मारपीट के बाद सोनी ने कीटनाशक दवा पी ली, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मायके पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
















Leave a Reply