रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जिला अस्पताल एक बार फिर सवालों के घेरे में है जहां मरीज इलाज के लिए आते हैं, वहीं अस्पताल परिसर अब दलालों का अड्डा बनता नजर आ रहा है. ताज़ा मामला ओपीडी से सामने आया है, जहां सीएमएस ने खुद मौके पर कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि जैसे ही युवक की नजर सीएमएस पर पड़ी,वह मौके से भागता हुआ नजर आया, लेकिन सीएमएस ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. इसके बाद युवक को अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी में बैठाया गया जहां उससे पूछताछ की जा रही है. सीएमएस राजेश कुमार की इस औचक कार्रवाई से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया और पूरे स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.
फिलहाल पूरा मामला फतेहपुर जिला अस्पताल से जुड़ा हुआ है. सीएमएस राजेश कुमार का कहना है प्रशासनिक स्तर पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
















Leave a Reply