पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में गुरुवार तड़के रावतपुर थाना क्षेत्र के दलहन रोड पर सघन चेकिंग के दौरान बाइक सवार अपराधियों से मुठभेड़ हो गयी जिसमे नियाज़ अहमद उर्फ छुटकन के पैर में गोली लगी जिसे कल्याणपुर स्थित CHC में भर्ती कराया गया जबकि उसके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर क्राइमब्रांच और रावतपुर पुलिस दलहन रोड पर सघन चेकिंग कर रही थी कि तीन मोटर साइकिल सवार युवकों को आता देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देख एक आरोपी ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलायी जिससे नियाज़ अहमद उर्फ छुटकन के पैर में गोली लगी. पकड़े गए इस घायल आरोपी ने अपना नाम गोंडा निवासी नियाज़ अहमद उर्फ छुटकन बताया वहीं फरार दो साथी विजय और एक अन्य युवक है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने महिला से चेन लूट की घटना कबूल की है.
बता दें कि घायल आरोपी और उसके फरार दो साथियों ने बीती 8 जनवरी को रावतपुर थाना स्थित केशवपुरम में बुजुर्ग महिला से चेन लूट की घटना को दिया था अंजाम. आरोपी के पास से एक 15 बोर तमंचा, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस और पैंतालीस सौ रुपए बरामद हुए हैं.
















Leave a Reply