पुनीत शुक्ला, कानपुर।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी कानपुर में 20 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे. जाजमऊ में नावों से गुब्बारे उड़ाकर और सड़कों पर जेसीबी से पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं के कारण पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा.

इस अनोखे स्वागत में मछुआरा समाज की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली. गंगा घाट से लेकर शहर की सीमा तक उत्साह का माहौल रहा.
स्वागत बैनर लगाने को लेकर भाजपाई आपस में भिड़ गए. दरअसल, जॉजमऊ में बने मंच पर पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का बैनर लगाया गया था, बाद में उसके ऊपर विधायक महेश त्रिवेदी का बैनर टांग दिया गया. इसी को लेकर दोनों पक्षों में हो गयी तकरार.

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला कानपुर दौरा है. जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर पर चढ़कर फूलों की बारिश की, वहीं क्रेन के जरिए उन्हें मालाएं पहनाई गईं.
कार्यकर्ताओं ने पंकज चौधरी को गदा भेंट कर सम्मानित किया. वे गंगा नदी में नाव पर सवार हुए और मछुआरों के साथ भगवा रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े.
करीब तीन घंटे बाद यह रोड शो सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में समाप्त होगा. नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में जाजमऊ से कानपुर यूनिवर्सिटी तक सड़क के दोनों ओर होर्डिंग्स लगाए गए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर जाजमऊ और आसपास के मार्गों पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा. कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी, हालांकि कार्यकर्ता व्यवस्था संभालते नजर आए. पार्टी नेताओं ने इसे संगठन की एकजुटता और कार्यकर्ताओं के उत्साह का प्रतीक बताया.
भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रवक्ता अनूप अवस्थी ने बताया कि पंकज चौधरी का अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया. जल, थल और वायु—तीनों माध्यमों से उनका स्वागत हुआ. ड्रोन के जरिए ऊंचाई से पुष्प वर्षा भी की जाएगी. सड़क किनारे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में भाजपा की पताका लेकर नारेबाजी करते नजर आए.
















Leave a Reply