झाड़ियों में मिला महिला का अर्धनग्न शव, जागरण देखने गई थी…दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Spread the love

पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के सेन पश्चिम पारा में महिला का शव अर्धनग्न हालत में झाड़ियों में मिला. वह गुरुवार रात जागरण देखने गई थीं. स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के पास नशेबाजों के जमावड़े को वारदात की वजह बताया है. डीसीपी-एडीसीपी साउथ, फॉरेंसिक समेत थाना पुलिस तफ़्तीश में जुटी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार थाना सेन पश्चिम पारा के न्यू आजाद नगर चौकीक्षेत्र में शुक्रवार को महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. अर्धनग्न हालत में शव मिलने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य इकठ्ठा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र के राम रतन नगर निवासी मजदूर जिनकाई प्रजापति की पत्नी सावित्री (48) का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया.

बड़े बेटे सूरज ने बताया कि गुरुवार शाम उनकी मां सावित्री उमा उपवन के नजदीक जागरण देखने जाने की बात कहकर घर से निकली थी. शुक्रवार सुबह देर तक घर न आने पर वह न्यू आजाद चौकी पहुंचे. यहां ताला लटक रहा था, तभी पडोसियों से फोन पर सूचना मिली कि मां का शव एक गैस एजेंसी के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ है. अर्धनग्न हालात में शव मिलने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.

क्षेत्रीय लोगों की मानें, तो घटनास्थल के पास अक्सर शाम को नशेबाजों का जमावड़ा लगा रहता है. आते-जाते लोगों से गाली गलौज होना सामान्य बात है. यहां पर कंट्रोलरूम पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *