पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के गोविंद नगर इलाके में बीते दिनों हुई मोबाइल की बड़ी चोरी के मामले में पुलिस की तत्परता और सफलता से गदगद व्यापारियों ने आज खाकी का मान बढ़ाते हुए कानपुर मोबाइल डीलर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में डीसीपी दक्षिण की पूरी टीम को सम्मानित किया गया
दरअसल कानपुर के गोविंद नगर स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोरों ने करीब 60 लाख रुपये के मोबाइल पार कर दिए थे इस बड़ी वारदात ने व्यापारियों के बीच असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में डीसीपी दक्षिण की टीम ने दिन-रात एक कर दिया टीम ने न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया बल्कि चोरी गया शत-प्रतिशत माल भी बरामद कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर व्यापारियों का भरोसा जीत लिया जिसके चलते आज जूही कला स्थित एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस और व्यापारियों के बीच एक बेहतर तालमेल देखने को मिला जहा डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र चौधरी और एडीसीपी योगेंद्र कुमार के साथ साथ खुलासा करने वाली टीम के प्रत्येक सदस्य को एक-एक कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
कानपुर मोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज नीरज वलेचा ने बताया कि जिस तरह से पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से चोरों का पीछा किया और पूरा माल बरामद किया वह काबिल-ए-तारीफ है. व्यापारियों के हित में यह एक बड़ा गुड वर्क है और पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए यह सम्मान समारोह बेहद जरूरी था.
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि सफलता टीम वर्क और उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन का परिणाम है. उन्होंने व्यापारियों के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि जब जनता और व्यापारी वर्ग पुलिस के कार्यों की सराहना करते हैं, तो पुलिस बल का उत्साह दोगुना हो जाता है. इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी और पुलिस महकमे के कई अधिकारी मौजूद रहे.
















Leave a Reply