गृह मंत्री अमित शाह ने आज लखनऊ में विधानसभा चुनाव 2027 का शंखनाद कर दिया. शाह ने लोगों से कहा- सपा, बसपा और कांग्रेस जातिवादी और परिवार वादी पार्टियां हैं. ये आपका कल्याण नहीं सकतीं. 2027 में ऐसी पार्टियों को रिजेक्ट कर एक बार फिर बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनवाएं। UP का कल्याण सिर्फ भाजपा ही कर सकती है.
शाह यूपी दिवस समारोह के लिए लखनऊ आए थे. उन्होंने 24-26 जनवरी तक चलने वाले समारोह का उद्घाटन किया. हर जिले के पारंपरिक व्यंजनों को दुनियाभर में पहचान दिलाने के लिए एक जनपद, एक व्यंजन (ODOC) योजना की शुरुआत भी की.

उन्होंने ‘जय श्री राम’ का जयकारा लगाकर अपने संबोधन की शुरुआत की. ‘भारत माता की जय’ के भी नारे लगाए. लोगों से बोले- आज यूपी दिवस है भाई, लखनऊ वालों की आवाज को क्या हो गया है. इसके बाद लोगों ने जोर से शाह के साथ नारे लगाए.

इससे पहले CM योगी ने पीएम मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया. डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने 2017 में यूपी में भाजपा की जीत का श्रेय शाह को दिया और जनता से अपील की कि 2027 में भाजपा सरकार फिर से विजयी बनाएं.
राष्ट्र प्रेरणा स्थल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साह बढ़ाया.

कार्यक्रम में एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला समेत 5 लोगों को यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. शाह ने अलग-अलग जिलों के फेमस व्यंजनों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया. शाह और योगी साथ-साथ चलते दिखाई दिए.
पीछे दोनों डिप्टी CM और बीच में पंकज चौधरी चल रहे थे. इस बीच, शाह मथुरा के पेड़े वाला स्टॉल देखकर शाह रुक गए. फिर मुस्कुरा कर आगे बढ़ गए.
















Leave a Reply