पुनीत शुक्ला, कानपुर।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज कानपुर के मेहरबान सिंहपुरवा पहुंचे जहां उन्होंने शौर्य चक्र विभूषित स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय विराट दंगल ऐतिहासिक आयोजन में शिरकत की
इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मध्य प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री कृष्णा गौर भी मौजूद रही. साथ ही पूर्व सांसद साधु यादव और पूर्व सांसद केपी यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय विराट दंगल में देश विदेश से दंगल लड़ने के लिए पहलवान भी आए हुए थे.
इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वयं को रोक नहीं पाए और दंगल के मैदान में पहलवान जब लड़ रहे थे तो वो भी भी उतर आए और माइक को थाम कर कॉमेंटेटर बनकर कमेंट्री करते हुए नजर आने लगे. इस दौरान पहलवानों का डिप्टी सीएम बृजेश पाठक उत्साह वर्धन करते हुए भी नजर आए.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज वह कानपुर में सौर चक्र से विभूषित स्वर्गीय हरमोहन सिंह की पुण्यतिथि के आयोजन में शामिल होने आए थे जहां दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी इस दौरान उन्होंने दंगल प्रतियोगिता की जमकर सराहना की और उन्होंने बताया कि मैं पूर्व में खिलाड़ी रहा हूं और आज दंगल का आयोजन देखकर खुद को रोक नहीं पाया. इसलिए खुद ही दंगल के मैदान में खड़े होकर खुद को खिलाड़ी महसूस किया.
















Leave a Reply