पुलिस ने भर्ती परीक्षा में कानपुर में एक सॉल्वर और नकलची को गिरफ्तार किया है. एक युवक अपने चचेरे भाई की जगह पेपर देने आया था वहीं, दूसरा अपने गले में नेकबैंड डालकर आया था. पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली के पेपर में पुलिस ने एक सॉल्वर और नकलची को गिरफ्तार किया है.
पहले मामले में किदवई नगर के डॉ. चिरंजीलाल इंटर कॉलेज में रमाकांत पुत्र शिवतान सिंह निवासी आगरा की जगह पर उसका चचेरा भाई सोनू सिंह पुत्र बनवारी लाल परीक्षा देने आया था. आरोपी कूटरचित आधार कार्ड लेकर आया था। कार्ड नंबर और बायोमेट्रिक के मिसमैच होने से पकड़ा गया.
वहीं, दूसरे मामले में कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्र ज्ञान भारती गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्ष निरीक्षकों के द्वारा परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही अभ्यर्थी विपनेश कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम नगरिया दगऊ थाना कुरावली जिला मैनपुरी को पकड़ा गया. आरोपी के गले में नेकबैंड (ऑडियो डिवाइस) लगा हुआ था.
दोनों मामलों में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है.