0 1 min 1 mth
Spread the love

किसी दौर में मोटापे से पीड़ित रहे और फिर 5 साल के अंदर अपने शरीर में बड़ा बदलाव लाकर दुनिया भर में मशहूर हुए मैथ्यूस पावलक का निधन हो गया है. महज 19 साल की उम्र में ही मैथ्यूस को हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई. ब्राजील के रहने वाले मैथ्यूज पूरी दुनिया में बॉडी बिल्डर के तौर पर चर्चित थे और उनकी कहानी वायरल होती थी. वह लगातार कई प्रतिस्पर्धाओं में भी जाते थे और बॉडी बिल्डिंग कम्युनिटी में एक स्टार के तौर पर उभर रहे थे. खासतौर पर दक्षिण ब्राजील के सैंटा कैटारिना प्रांत में वह काफी चर्चित हो गए थे, जहां के वह रहने वाले थे.

TMZ के अनुसार वह हाल ही में स्थानीय स्तर की प्रतियोगिताओं में चौथे और छठे स्थान पर आए थे. यही नहीं U23 कॉन्टेस्ट में उन्हें जीत भी मिली थी. पावलक की असमय मौत को लेकर चर्चा है कि इसके पीछे स्टेरॉयड्स का भी रोल हो सकता है. इससे उन्हें स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो गईं. सोशल मीडिया पर जानकारों का कहना है कि पावलक ने अपनी सेहत को सुधारने के लिए बहुत सी दवाओं का इस्तेमाल किया था. इसके चलते ही उन्हें स्वास्थ्य समस्याएं हुईं और अंत में उन्हें हार्ट अटैक हुआ. वहीं उनके कुछ समर्थकों ने ऐसी बातें करने वालों की आलोचना की है.

सोशल मीडिया पर पावलक के एक समर्थक ने कहा, ‘आखिर कुछ लोग कैसे उस शख्स के बारे में ऐसी बातें कर सकते हैं, जो अपनी बात रखने के लिए अब मौजूद ही नहीं है.’ पावलक लगातार सोशल मीडिया पर अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़ी तस्वीरें शेयर किया करते थे. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘यह मायने नहीं रखता कि आपका सपना कितना कठिन और असंभव है. यदि आप वास्तव में ऐसा करना चाहते हैं तो कर पाएंगे. मैंने ऐसा किया.’ मैथ्यूस पावलक के पूर्व ट्रेनर लुकास शेगाटी ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है.

इंस्टाग्राम पर शेगाटी ने लिखा, ‘आज का दिन बेहद दुखद है. हमने अपना एक अच्छा दोस्त खो दिया. उसकी मौत ने हम सभी लोगों को हैरान कर दिया है. एक सम्मानित एथलीट के तौर पर शानदार भविष्य उनका इंतजार कर रहा था. लेकिन उनकी असमय मौत ने सबको हैरान किया है. भगवान की अपनी योजना होती है, लेकिन उसे समझना कठिन है. मेरे पास अपने दिल का दर्द बयां करने के लिए शब्द ही नहीं हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news