0 1 min 4 weeks
Spread the love

कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के खोजाफूल के पास कानपुर- इटावा हाईवे पर मंगलवार रात में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर कार का पहिया बदल रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

गल्ला मंडी नौबस्ता कानपुर निवासी कामता कुशवाहा पत्नी ज्योति, पिता राम रतन औरशिवगंज विधनू कानपुर नगर के रहने वाले ससुर मुन्ना कुशवाहा व उनकी नातिन सात साल की रुद्राक्षी के साथ वृंदावन दर्शन के लिए गए थे. मंगलवार रात लौटते समय हाईवे पर खोजाफुल व सिकंदरा के बीच कार का टायर पंक्चर होने से कामता स्टेपनी बदलने लगे.

इसी बीच वहां से निकले तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी सिकंदरा भेजा. वहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. निशांत पाठक ने मृत घोषित कर दिया.

इंस्पेक्टर सिकंदरा महेश कुमार ने बताया कि फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news