कानपुर में 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। बुधवार को बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने ग्रीनपार्क में सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर साढ़े बारह बजे तक नेट्स पर कड़ा अभ्यास किया. इस दौरान सबसे पहले खिलाड़ियों ने हल्का वार्मअप किया, जिसके बाद नेट्स पर पहुंचे.

इसके बाद टीम इंडिया दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक प्रैक्टिस करेगी. करीब 3-3 घंटे दोनों टीमें प्रैक्टिस करेंगी. दोनों टीमें आज पिच पर चौके-छक्के और बालिंग की अलग-अलग प्रैक्टिस कर रही हैं. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा.
नेट्स पर सबसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास और मेहंदी हसन मिराज ने अपने हाथ खोले. वहीं, गेंदबाजी में नईम हसन और नाहिद ने गेंदबाजी करके ग्रीनपार्क की पिच और मैदान को समझा. इसके बाद गेंदबाजी कोच आंद्रे एडम की देखरेख में तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, हसन मसूद ने गेंदबाजी में पसीना बहाया. वहीं, बल्लेबाज़ी में मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, नजमुल हसन शांतो ने बल्लेबाजी में डिफेंस और लंबे लंबे शॉट मारे.
















Leave a Reply