0 1 min 3 weeks
Spread the love

हैलो…विराट भइया, हैलो विराट भाई। प्लीज, मेरी आर्ना से मिल लीजिए. हम अपने बेबी को लेकर आए हैं। मेरी बेबी 8 महीने की है। बहुत मन है कि मेरी बेटी आपके साथ एक सेल्फी ले…. यह बात ग्रीन पार्क के बाहर मौजूद स्वाति तिवारी ने कही. हालांकि, महिला विराट से नहीं मिल पायी.

ग्रीन पार्क में भारत और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर से खेला जाएगा. इसके 48 घंटे पहले से ही ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ है. लोग मैच प्रैक्टिस के दौरान क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए बेताब है. कोई विराट कोहली, तो कोई रोहित शर्मा की एक झलक पाना चाहता है.

स्वाति तिवारी अपनी 8 माह की बच्ची को लेकर आई हैं, वो विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं. मीडिया टीम जब स्टेडियम के बाहर पहुंची, तो वहां लोगों की भीड़ दिखी. पूरा माहौल बना हुआ था. बाहर भारी संख्या में लोग इंडियन टीम और क्रिकेटर्स के नाम की जर्सी खरीदते दिखे. कुछ लोग पूरे परिवार के साथ आए थे. इन सबके बीच गोद में छोटा बच्चा लिए हमें एक महिला दिखी. उनसे पूछा तो बोलीं- विराट कोहली से मिलना चाहती हूं. इंडिया टीम को मुझे देखना है. मैं कोशिश कर रही हूं कि मेरी क्रिकेटरों से मुलाकात हो जाए.

‘मेरे DNA में हैं विराट कोहली’

कानपुर के आदर्श श्रीवास्तव मैच को लेकर काफी उत्साहित दिखे. कहा- मैं कानपुर में होने वाले किसी भी मैच को नहीं छोड़ता. कोहली का जबरदस्त फैन हूं. विराट की परफॉर्मेंस इस वक्त कमजोर है? सवाल पर कहा- असल में हम चेन्नई नहीं गए थे. अब विराट कानपुर आए हैं. यहां कनपुरिया स्टाइल में शतक मारेंगे. मेरे मोबाइल के वाल पेपर में भी कोहली हैं. कोहली मेरे DNA में हैं.

ऑनलाइन टिकट के लिए मारामारी

टेस्ट मैच को लेकर कानपुर में टिकटों की जबरदस्त मांग है. बुक माय शो से दर्शक टिकट बुक करवा रहे थे, लेकिन अभी वहां जो सस्ते टिकट थे. वह सारे बिक गए. अब दर्शक मैदान के बाहर लगे काउंटर से टिकट खरीद रहे हैं. टिकट खरीदने आए सत्यम दीक्षित कहते हैं- ऑनलाइन टिकट नहीं मिल रहे हैं. यहां करीब 1 घंटे लाइन में लगने के बाद पहले दिन के मैच का टिकट मिला है. मैच को लेकर एक्साइटेड हूं. खासकर विराट कोहली को लेकर.

विराट कोहली लिखी टी-शर्ट 300 तक बिक रही

भारतीय मैचों में स्टेडियम के बाहर टी-शर्ट बेचने वाले कयामुद्दीन मुंबई से कानपुर आ गए हैं. वह कहते हैं- जहां भी भारत का मैच होता है, हम टी-शर्ट बेचने पहुंच जाते हैं. इस वक्त सबसे ज्यादा डिमांड विराट कोहली लिखी टीशर्ट की है. इसके अलावा लोग महेंद्र सिंह धोनी के नाम की टीशर्ट खरीद रहे हैं लेकिन विराट लिखी टीशर्ट की इतनी डिमांड है कि लोग IPL वाली जर्सी तक खरीद ले रहे हैं. सबकी टी-शर्ट 200 में है. विराट वाली 300 में बेचता हूं, तब भी लोग बहुत आराम से ले लेते हैं.

सबसे सस्ती टिकट 200 और महंगी 8 हजार तक

इस मैच के लिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकटों की रेट लिस्ट जारी की। टिकट बुक माय शो से बुक किया जा सकता है. 5 दिनों का अगर टिकट चाहिए तो उसकी कीमत 700 रुपए से लेकर 8 हजार रुपए तक है. रोज-रोज का टिकट बी-गर्ल्स के लिए 200 रुपए का और युवाओं के लिए 300 रुपए का है. सभी 5 दिन स्टेडियम के बाहर से टिकट लिया जा सकेगा. हालांकि, इसके लिए लंबी लाइन में लगना पड़ेगा.

बालकनी सी कमजोर, इसलिए 30% ही टिकट बेचे जाएंगे

ग्रीन पार्क की बालकनी सी की स्थिति बाकी स्टैंड के मुकाबले कमजोर है. इसलिए यहां पूरी स्ट्रेंथ के साथ लोगों को नहीं बैठाया जाएगा. 4800 सीटों में सिर्फ 1700 टिकट ही बेचे जाएंगे. यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने कहा- PWD ने जांच के बाद बालकनी का मुद्दा उठाया. हम उससे सहमत हैं. मैच के बाद उसकी मरम्मत करवाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news