ग्रीन पार्क मैच के रेकॉर्ड 1 करोड़ 15 लाख रुपए के टिकट बिके, 26007 दर्शक देख सकेंगे मैच

Spread the love

भारत-बंगलादेश के बीच 27 सितंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए अब तक रिकॉर्ड 1 करोड़ 15 लाख रुपए के टिकट बिक चुके हैं. कुल 26,007 दर्शक ग्रीन पार्क में मैच देखेंगे. जोकि 2021 में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच से ज्यादा है. गुरुवार को प्रेसवार्ता में वेन्यू डायरेक्टर डा. सजंय कपूर ने बताया कि पिछले एक महीने से सी गैलरी की जर्जर क्षमता को लेकर चल रही मरम्मत का काम पूरा होने के बाद पीडब्ल्यूडी की एनओसी मिल चुकी है.

महाना करेंगे उद्घाटन

पिछले टेस्ट में यहां 22, 491 लोगों ने मैच देखा था. डा. कपूर ने बताया कि भारत-बंगलादेश टेस्ट का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और यूपीसीए के अध्यक्ष डा. निधिपति सिंघानियां करेंगे जबकि, ग्रीन पार्क में पहली बार प्रयोग होने जा रही घंटी से मैच की शुरुआत शीर्ष खिलाड़ी करेंगे.

गुरुवार शुबह शुरू हुए बूंदाबांदी के बाद पिच व पूरा मैदान कवर कर दिया गया था.

शहीदों के परिजनों को दिखाया जाएगा मैच
उन्होंने बताया कि मैच के दौरान शहीदों के परिवारों को भी बतौर अतिथी मैच दिखाया जाएगा. ग्रीन थीम के तहत होने जा रहे मैच में मुख्य अतिथियों द्वारा पौधा भी लगवाया जायेगा और शहीदों के परिवार द्वारा उनके शहीद के नाम का पौधा रोपित किया जायेगा. प्लास्टिक फ्री मैच कराने के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं। स्टेडियम में दर्शकों की इंट्री 8.15 बजे से शुरू की जायेगी. स्टेडियम के इंट्री गेट पर सेल्फी प्वाइंट भी बनवाए गये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *