कानपुर में IND Vs BAN मैच के दौरान बांग्लादेशी फैन से अभद्रता, मारपीट, अस्पताल में भर्ती

Spread the love

भारत-बांग्लादेश सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में टीम का मनोबल बढ़ाने कानपुर आए बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस के साथ ग्रीन पार्क स्टेडियम में अभद्रता और मारपीट हुई. फैंस को पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

टाइगर रूबी नाम का यह शख्स शुक्रवार सुबह सी-बालकनी में बांग्लादेश का झंडा थामे, अपनी टीम की टी-शर्ट पहनकर बांग्लादेश का मनोबल बढ़ा रहा था. गैलरी की आगे के हिस्से को कवर रखा गया था क्योंकि वहां दर्शकों को बठाने की अनुमति पीडब्ल्यूडी ने नहीं दी थी. इसी दौरान टाइगर दर्शकों की भीड़ से हटकर गैलरी के प्रतिबंधित हिस्से में जाकर झंडा लहराने लगा. गैलरी में मौजूद सुरक्षाक्रमी और बाउंसर ने जब उसे पीछे आने को कहा गया तो उसने इंकार करते हुए कुछ भला-बुरा कहने लगा जिसके बाद बाउंसर ने उसे पकड़ कर पीछे आने लगे तो इसी में हल्की धक्का-मुक्की हुई जिसके बाद टाइगर जमीन पर लेट गया और खुद को बाउंसर और भारतीय प्रशंसकों पर मारने का आरोप लगाने लगा.

कई बार उसे उठाने की कोशिश की गई लेकिन वह उठने को तैयार नहीं हुआ. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और टाइगर को उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गई. पुलिस के अनुसार टाइगर को डीहाइड्रेशन हो गया था। इलाज के बाद अब हालत में सुधार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *