सरफराज खान के भाई मुशीर का भीषण एक्सीडेंट: बाल-बाल बचे, ईरानी कप नहीं खेल पाएंगे

Spread the love

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. मुशीर खान के गर्दन में ज्यादा चोट लगी है. मुशीर अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ. अभी तक दुर्घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि कार सड़क पर 4-5 बार पलटी, जिसके चलते मुशीर को गंभीर चोटें आईं.

19 वर्षीय मुशीर अब 1-5 अक्टूबर तक लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शेष भारत के खिलाफ होने वाले ईरानी कप मुकाबले के साथ-साथ 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दौर से भी बाहर हो सकते हैं.

एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “वह ईरानी कप के लिए मुंबई टीम के साथ लखनऊ नहीं गए थे. वह शायद अपने पिता के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई.”

इस दुर्घटना के बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन मुंबई के चयनकर्ता मुशीर के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी का चयन करने के लिए तैयार हैं, जो ईरानी कप में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए तैयार थे.

अब मुशीर के कम से कम 6 हफ्ते तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की संभावना है. मुशीर की वापसी में 3 महीने भी लग सकते हैं. इस इंजरी के चलते मुशीर का ईरानी ट्रॉफी से बाहर होना तय है. सरफराज खान का पर‍िवार मूलत: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखते हैं. यहां की सगढ़ी तहसील में उनका गांव बासूपार है.

दलीप ट्रॉफी में डेब्यू पर किया था कमाल

मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी में बल्ले से गदर काटा था. अपने डेब्यू मैच में ही मुशीर ने इंडिया-बी की ओर से इंडिया-ए के खिलाफ मुकाबले में 181 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 373 गेंदों का सामना किया और 16 चौके के अलावा 5 छक्के लगाए थे. दलीप ट्रॉफी में डेब्यू पर किसी टीनएजर (20 साल से कम उम्र) खिलाड़ी का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. 

मुशीर ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया, जिन्होंने साल 1991 में अपने दलीप ट्रॉफी डेब्यू पर 159 रनों की पारी खेली थी. इस मामले में बाबा अपराजित टॉप पर हैं, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में डेब्यू पर 212 रन बनाए थे. वहीं यश ढुल दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 193 रन बनाए.

मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में कई जबरदस्त पार‍ियां खेली थीं. 7 मैचों में उन्होंने 60 के एवरेज से 360 रन बनाए. वहीं उन्होंने 7 विकेट भी झटके थे. 19 साल के मुशीर को आने वाले समय का बड़ा भारतीय स्टार माना जा रहा है. मुशीर आने वाले समय में ऑलराउंडर की भूम‍िका में फ‍िट हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *