कानपुर में सूरज ना निकलने की वजह से आउट फील्ड सुखाने में देरी हो रही है. अभी भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा है. मैच रेफरी ने तीसरे इंस्पेक्शन का समय 2 बजे तय किया है. इसका मतलब है कि दूसरे सेशन में भी खेल नहीं होगा.
मालूम हो कि भारत बनाम बांग्लादेश दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के पहले दो दिन बारिश से बाधित रहे जिस वजह से अभी तक 35 ओवर का ही खेल हो पाया है। तीसरे दिन का खेल मैदान गीला होने की वजह से अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. अंपायरों ने 10 बजे इंस्पेक्शन किया, मगर उन्होंने खेलने के लिए मैदान को सही नहीं पाया. अगला इंस्पेक्शन 12 बजे हुआ जिसमें भी पाया गया कि आउट फील्ड खेलने लायक नहीं है. तीसरा इंस्पेक्शन 2 बजे होगा,
बता दें, पहले दिन का खेल खराब रोशनी के चलते समय से पहले खत्म कर दिया गया था, वहीं दूसरे दिन बारिश और मैदान गीला होने की वजह से एक भी गेंद नहीं डली. तीसरे दिन के मौसम का पूर्वानुमान कुछ खास नहीं है. कानपुर में आज यानी 29 सितंबर को बारिश होने के 59 प्रतिशत चांसेस है. अब देखने वाली बात यह है कि आज मैच हो पाता है या नहीं. अगर तीसरा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ता है तो मुकाबले का नतीजा निकाल पाना मुश्किल होगा.