भारत और बांग्लादेश टीम के बीच कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन (29 सितंबर) एक भी ओवर का खेल नहीं हो पाया. बीते दिन हुई भारी बारिश के चलते आउटफील्ड काफी गीला था, ऐसे में मैच कराना संभव नहीं था. तीसरे दिन स्टम्प तक बांग्लादेश का पहली पारी में स्कोर तीन विकेट पर 107 रन है. मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन पर नाबाद हैं.

तीसरे दिन रविवार को फैंस भारी संख्या में पहुंचे, क्योंकि बारिश नहीं हुई, लेकिन मैदान एक तरफ गीला था तो मैच ऑफिशियल्स ने तीन बार इंस्पेक्शन करने के बाद दिन के खेल को कॉल्ड ऑफ कर दिया. अंपायर और मैच रेफरी ने 10 बजे इंस्पेक्शन किया, मगर उन्होंने खेलने के लिए मैदान को सही नहीं पाया. अगला इंस्पेक्शन 12 बजे हुआ, जिसमें भी पाया गया कि आउट फील्ड खेलने लायक नहीं है और तीसरा इंस्पेक्शन 2 बजे हुआ तो दिन के खेल को रद्द कर दिया गया. बता दें कि पहले दिन का खेल खराब रोशनी के चलते समय से पहले खत्म कर दिया गया था, जबकि दूसरे दिन बारिश और मैदान गीला होने की वजह से एक भी गेंद नहीं डली। तीसरे दिन बारिश तो नहीं हुई, लेकिन आउटफील्ड अच्छा नहीं था. स्कोर बांग्लादेश का 107/3 है
बता दें कि मुकाबले के दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. वहीं खराब रोशनी और बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था. मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.
















Leave a Reply