भारत और बांग्लादेश टीम के बीच कानपुर टेस्ट मैच का आज (1 अक्टूबर) पांचवा और अंतिम दिन है. अभी बांग्लादेशी टीम बल्लेबाजी कर रही है. बांग्लादेशी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और खालिद अहमद बल्लेबाजी कर रहे हैं. बांग्लादेशी टीम का स्कोर इस समय 140 रन के करीब है. उसके 9 विकेट गिर चुके है. वहीं उसकी लीड 90 रन के करीब है.
इस मैच की लाइव कवरेज, स्कोरकार्ड को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं, ऐसे में आप इस पेज को रिफ्रेश करते रहे हैं, ताकि आपको आज के इस मैच से जुड़ी हर जानकारी मिलती रहे.
चौथे दिन स्टम्प के समय तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए थे. खेल के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई. जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 285 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. भारत ने महज 34.4 ओवरों में ये रन बनाए. भारत को पहली पारी के आधार पर 52 रनों की लीड मिली.
इस मुकाबले में बारिश का कहर देखने को मिला था. तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी क्योंकि भारी बारिश के चलते मैदान काफी गीला था. वहीं दूसरे दिन भी बारिश के चलते एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ था. जबकि खराब रोशनी और बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.
















Leave a Reply