कानपुर देहात में भोगनीपुर क्षेत्र के पिपरी गांव में एक युवक ने घर में सो रहे अपने परिवार पर फावड़े से हमला कर दिया. हमले में उसकी भतीजी की मौत हो गई, जबकि पत्नी तथा दो सौतेले बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर एसपी ने रात में ही गांव पहुंचकर छानबीन करने के साथ घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. इसके साथ ही आरोपित को दबोचकर पूछताछ शुरू की है.
पिपरी गांव निवासी दीपू ने अपने भाई सुरेंद्र की मौत के बाद उसकी पत्नी पूजा से शादी कर ली थी. इसके बाद पूजा पहले पति के बच्चों सूरज वा उमंग सहित दीपू के साथ रहने लगी थी. पूजा के पहले पति के बच्चों को दीपू साथ नहीं रखना चाहता था, इसको लेकर उसका अक्सर पूजा व छोटे भाई महेंद्र से विवाद होता था. सोमवार देर रात में दीपू ने घर में सो रहे अपने परिवार पर फावड़े से हमला कर दिया जिससे उसकी छह साल की भतीजी काव्या की मौत हो गई, जबकि बीना के अलावा हमलावर दीपू की पत्नी पत्नी पूजा, सौतेले बच्चे उमंग व सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख पुकार सुन मोहल्ले के लोगों को आता देख दीपू वहां से भाग निकला.
सूचना मिलते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, सीओ संजय सिंह पुलिस वा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना की छानबीन करने के साथ घायलों को उपचार के लिए भिजवाया. इनमें उमंग की हालत नाजुक होने के कारण इसको जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हालत अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया. एसपी मूर्ति ने बताया कि हमलावर दीपू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. भोगनीपुर पुलिस को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने व तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई का निर्देश दिया गया है .
















Leave a Reply