UP में बहराइच के हरदी इलाके में रविवार को मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा के दौरान कुछ युवकों ने पथराव किया और 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की इसमें दो युवकों को गोली लगी. इनमें से एक की मौत हो गई, दूसरे की हालत गंभीर है. देर रात आसपास के गांवों और कस्बों में भी आगजनी की घटनाएं हुईं. महसी तहसील के महाराजगंज में भड़की उपद्रव के आग की आंच कई कस्बों तक पहुंची है. महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने लोगों को समझाबुझा कर महराज गंज की प्रतिमाओं का सोमवार को सुबह 5:30 बजे विसर्जन करा दिया। अब स्थिति तनाव पूर्ण पर नियंत्रण में है.
सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. डॉक्टरों के अनुसार, गोली के अलावा चाकू के भी निशान बॉडी पर मिले हैं. परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो 5-6 हजार लोग वहां मौजूद थे. घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. गांव में एक बटालिएन पीएसी, पांच थानों की पुलिस तैनात की गई है. इसके अलावा पड़ोसी जनपद से पुलिस फोर्स बुलाई गई है.
रविवार को महसी के महाराजगंज में रविवार शाम लगभग चार बजे धार्मिक स्थल के सामने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा पर दूसरे समुदाय के लोगों ने डीजे बंद करने को कहा. इसके बाद कहासुनी व पथराव हो गया. इसी दौरान हमलावरों ने एक युवक के कनपटी पर गोली मार दी. उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. महाराजगंज में जमकर पथराव हुआ. एक घर व कुछ बाइकों में आग लगा दी गई. तमाम प्रतिमाएं पथराव में क्षतिग्रस्त हो गई. लगभग दो घंटे बाद डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ पहुंची और दंगाइयों को खदेड़ा.
मृतक की 4 महीने पहले ही हुई थी शादी
मृतक राम गोपाल मिश्रा (22) की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी. घायल होने वाला शख्स राजन (25) है. युवक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए. तोड़फोड़ शुरू कर दी. बहराइच-सीतापुर हाईवे पर जाम लगा दिया. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी पहुंची। हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया. पुलिस ने दोनों पक्षों से 25 लोगों को हिरासत में लिया है.

सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन
गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसमें भाजपा विधायक भी शामिल हुए. रात करीब 11 बजे पुलिस ने प्रतिमा का जबरन विजर्सन शुरू करवाया तो लोग भड़क गए. पुलिस ने दोबारा लाठीचार्ज किया.
माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं: मुख्यमंत्री
बहराइच के महसी में हुई घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपद्रवियों की पहचान कर कठोरतम कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराया जाए. प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम रोका न जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सभी के लिए सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करें और मौके पर उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, उन्हें भी चिह्नित कर कार्रवाई की जाए.लापरवाही पर हरदी एसओ और महसी चौकी इन्चार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है.

विसर्जन जुलूस में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या के बाद देर रात शहर के अस्पताल चौराहे पर सलून शामे, कचहरी रोड व स्टीलगंज तालाब में दुकानों को आग के हवाले किया गया है. इसके अलावा फखरपुर व महसी इलाके के दूसरे क्षेत्रों में भी आगजनी व तोड़फोड़ की घटनाएं होने की सूचना है. उधर पुलिस ने आरोपित सलमान समेत 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. युवक की हत्या के विरोध में जिलेभर में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कई घंटों तक रुका रहा. आधी रात बाद पुलिस व प्रशासन के जद्दोजहद के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इसके बाद प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया है.
घटना की सूचना एसडीएम अखिलेश कुमार, बीडीओ महसी हेमंत कुमार ने जिला मुख्यालय दी। दो घटे तक चले उपद्रव के बाद लगभग 6:10 बजे डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला भारी पुलिस बल, पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे। दंगाइयों को बल पूर्वक खदेड़ा गया है श्रद्धालु मौके से बवाल व दहशत के चलते भाग गए हैं। प्रशासन मूर्ति विसर्जन को दवाब बना रहा है. लोगों ने मूर्ति विसर्जन को रोक कर दिया है.
Leave a Reply