कानपुर में किदवईनगर थानाक्षेत्र में बुधवार तड़के जामुन तोड़ने गए सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल के घर के मेनगेट का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 17 लाख रुपये के जेवर और नगदी व माल पार कर दिया. वापस लौटे हेड कांस्टेबल को देखकर तीन चोर भाग निकले. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
सफेद कॉलोनी निवासी राजीव कुमार भदौरिया मार्च 2020 में हेड कांस्टेबल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. परिवार में पत्नी ऊषा, दो बेटे रोहित, मोहित और बहुएं है. राजीव ने बताया कि बड़ा बेटा रोहित नोएडा में काम करता है, जबकि मोहित गाजियाबाद में जिम संचालक है. पत्नी ऊषा ढाई माह पहले तीर्थयात्रा पर गई थीं. तब से वह घर में अकेले रह रहे हैं. बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे वह मेनगेट में ताला लगाकर घर के पास के लोहे वाले पार्क में लगे जामुन तोड़ने गए थे.
इस बीच चोर मेनगेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए और दो अलमारियों का लॉकर तोड़कर छोटी बहू के 11 लाख व पत्नी के करीब छह लाख के जेवर और सात हजार की नगदी चुरा ले गए. राजीव ने बताया कि वह वापस लौटे तो एक युवक घर के सामने स्कूटी खड़ी कर उस पर बैठा था जबकि दो घर के अंदर थे. उनके पहुंचते ही सभी लोहा पार्क की ओर भाग निकले. किदवईनगर थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.
















Leave a Reply