न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की हालत दयनीय, लंच तक 6 व‍िकेट धराशायी

Spread the love

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में है. आज (17 अक्टूबर) मैच का दूसरा द‍िन है. इस समय भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है. ऋषभ पंत क्रीज पर हैं. लंच तक भारतीय टीम के 6 विकेट गिर चुके है और स्कोर 40 रन के करीब है. 

इस मुकाबले के लिए टीम इंड‍िया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिले. सरफराज खान की इंजर्ड शुभमन ग‍िल की जगह टीम में वापसी हुई. कुलदीप को आकाश दीप की जगह तीसरे स्पिनर के तौर पर चुना गया है. इस मैच से जुड़े अपडेट और स्कोरकार्ड  लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहे.

न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारतीय जमीन पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. इस बार दोनों टीमों के बीच 13वीं टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. जबकि कीवी टीम की कमान टॉम लैथम संभाल रहे हैं.

मैच में दूसरे द‍िन (17 अक्टूबर) टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता. भारत की ओर से बेंगलुरु टेस्ट में ओपन‍िंग करने के ल‍िए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आए. न्यूजीलैंड ने शुरुआती 6 ओवर्स में काफी कसी गेंदबाजी की और भारतीय टीम महज 9 रन ही बना सकी. शुरुआती दवाब का असर रोहित पर द‍िखा और वह ट‍िम साउदी की अंदर आती गेंद पर महज 2 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद व‍िराट कोहली (0) और सरफराज खान भी (0) पर आउट हो गए. एक समय भारत का स्कोर 9-0 था, वहीं 10 रन आते-आते तीन विकेट ग‍िर गए. 

इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल (13) ने कुछ देर तक पारी संभाली. लेकिन जायसवाल विलियम ओरोर्के की गेंद पर एजाज पटेल को कैच थमा बैठे. भारतीय टीम को इस तरह 31 रन पर चौथा झटका लगा. इसके कुछ देर बाद ही केएल राहुल (0) भी पांचवे विकेट के रूप में 33 रन पर आउट हो गए. टीम इंड‍िया के स्कोर में महज 1 रन और जुड़ा था और गैरज‍िम्मेदाराना शॉट खेलकर रवींद्र जडेजा भी डक पर आउट हो गए. 

बेंगलुरु पहला द‍िन बार‍िश से धुला 

पहले द‍िन बार‍िश के कारण धुला मैच कल (16 अक्टूबर) मैच का पहला दिन था. लेक‍िन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच का पहला द‍िन बार‍िश के कारण धुल गया. बार‍िश का कहर इस कदर था कि टॉस भी नहीं हो सका. मैदान पर पूरे द‍िन बार‍िश की वजह से कवर्स मौजूद थे. कई बार ऐसा अपडेट भी आया क‍ि मैच शुरू हो सकता है, लेक‍िन करीब ढाई बजे मैच के प्रसारण के दौरान पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटेर सबा करीम ने घोषणा की 16 अक्टूबर का खेल रद्द हो गया है. भारत और न्यूजीलैंड का टेस्ट इत‍िहास  जब भी न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई और उसने यहां टेस्ट सीरीज खेली है, तब-तब उसे रोना ही पड़ा है. फैन्स को यहां सीधे-सरल शब्दों में बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारतीय जमीन पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *