Advertisement

यूपी में मौसम फिर लेगा करवट, चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के असर से इन जिलों में होगी बारिश

Spread the love

UP में मौसम करवट लेने जा रहा है. बंगाल की खाड़ी से उठा दाना चक्रवाती तूफान यूपी की तरफ बढ़ रहा है. इसके असर से अगले दो दिन प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को तेज धूप, उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. आने वाले 24 घंटे में यूपी के कई हिस्सों में इस चक्रवाती तूफान के कारण मौसम यूटर्न लेगा और फिर से गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 24 अक्टूबर से यूपी में हल्की से भारी बारिश हो सकती है जिससे तापमान में तेजी से बदलाव आएगा और इससे तेजी से ठंड भी बढ़ने की संभावना है.

अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है.  जहां दिन में धूप होगी तो वहीं रात में लोगों को हल्की-हल्की ठंड का एहसास होगा. बता दें कि पिछले 24 घंटों में यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. हालांकि न्यूनतम तापमान शाम होने के साथ गिर रहा है.

चक्रवाती तूफान का असर
मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिम बंगाल की खाड़ी में आज से सक्रिय होने वाले चक्रवाती तूफान का हल्का असर असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर पड़ने की संभावना जताई है. जिसके चलते 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से हल्की बारिश हो सकती है. अभी यूपी में मौसम सामान्य बना हुआ है. दिन के समय तेज धूप निकल रही है तो रात को हल्की ठंडक है. पिछले कुछ दिनों से ठंडक कम है. 

आज यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश का मौसम साफ रहने वाला है. आज  पूर्वी यूपी में हल्की बारिश होने के आसार हैं.24 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पश्चिमी यूपी में इस अवधि में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. 25, 26, 27 और 28 अक्टूबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

मुजफ्फरनगर में सबसे कम रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 24 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर के बीच एक दिन एक हिस्से में बारिश होने की संभावना है.  24 अक्टूबर को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर में बारिश हो सकती है. गाजीपुर, बलिया, मऊ और देवरिया में भी हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है. 

कैसा रहा तापमान
आईएमडी के अनसुार, बुधवार को अधिकतम तापमान महज 33.1 डिग्री रहा.  यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है.  पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को आसमान साफ रहेगा.  सुबह के समय धुंध छाई रह सकती है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकता है.  25 से 29 अक्टूबर तक सुबह के समय धुंध रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा.

पिछले 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान
मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान
पिछले 24 घंटे का न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सबसे अधिक तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस आगरा ताज और प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *