UP उपचुनाव: BJP ने 7 उम्मीदवार घोषित किए, कानपुर की सीसामऊ की घोषणा अभी बाकी

Spread the love

UP उपचुनाव के लिए BJP ने 7 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. गाजियाबाद से महानगर बीजेपी अध्यक्ष संजीव शर्मा को टिकट दिया गया है. वहीं करहल सीट से अनुजेश यादव चुनाव लड़ेंगे. सीसामऊ और मीरापुर, दो ऐसी सीटें हैं जहां से पार्टी ने अभी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

पार्टी ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को उतारा है. इसके अलावा खैर (अजा) सीट से सुरेंद्र दिलेर, करहल अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल , कटेहरी धर्मराज निषाद  और मझवा श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है.

निषाद पार्टी मांग रही थी दो सीटें

बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी भी इस उपचुनाव में दो सीटें मांग रही थी.  लेकििन जो सूची आई है उससे साफ है कि निषाद पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई है.  पिछली बार कटहरी की सीट पर निषाद पार्टी का उम्मीदवार लड़ा था. इसके अलावा निषाद पार्टी के उम्मीदवार को भाजपा ने मझवां की सीट पर अपने सिंबल पर लड़ाया था. इसी आधार पर संजय निषाद दोनों सीट इस उपचुनाव में मांग रहे थे.

बीजेपी की चुनौती जिन सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें बीजेपी के लिए कई चुनौतियां हैं. अखिलेश यादव की करहल के बाद दूसरे नंबर पर बीजेपी के लिए मुश्किल सीट है मुरादाबाद की कुंदरकी. कुंदरकी में 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के जियाउर रहमान विधायक बने थे. लोकसभा चुनाव में वे संभल सीट से सांसद चुने गए हैं. कुंदरकी विधानसभा पर बीजेपी को केवल एक बार 1993 में सफलता मिली थी. इस विधानसभा में मुस्लिम वोट करीब 65 फीसदी और हिन्दू वोट 35 फीसदी है. 

इसके अलावा कानपुर की सीसामऊ सीट समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के सज़ायाफ्ता होने से खाली हुई है. यह समाजवादी पार्टी की मजबूत सीटों में से एक है, जहां इस बार सपा इरफान सोलंकी के परिवार से किसी को टिकट दे सकती है. वहीं, इरफान के साथ लोगों की सहानुभूति भी दिखाई देती है, ऐसे में यह सीट बीजेपी के लिए मुश्किल सीटों में से एक है.

यूपी में 9 सीटों पर होना है उपचुनाव

दरअसल, यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना था, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं. मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *