अयोध्या में सुरसरि कालोनी सिविल लाइन में एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव कमरे में मिला है. मौत के कारणों का अभी सही ढंग से पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर मण्डलायुक्त, डीएम व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के रहने वाले एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह सुरसरि कालोनी सिविल लाइन में अकेले रहते थे. इनका पूरा परिवार कानपुर में रहता है. उन्होंने खाना बनाने के लिए मेड कर रखी थी. रोज ही तरह गुरुवार सुबह जब मेड खाना बनाने पहुंची तो नजारा देख वह चीखने चिल्लाने लगी. उसने देखा कि कमरे में एडीएम शव पड़ा है.

मेड ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पहुंची है. मामले की जांच कर रही है. अन्य अफसर भी पहुंचे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल जाएगा. उधर, पुलिस ने एडीएम के परिवार वालों को सूचना दे दी है.
















Leave a Reply