हरियाणा की हार का दिखा साइड इफेक्ट, साइकिल पर ‘हाथ’ तक नहीं रखने दे रहे अखिलेश

Spread the love

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव पर भी पड़ता दिख रहा है. जीती हुई बाजी हरियाणा में हारने वाली कांग्रेस को यूपी में अखिलेश यादव ने ज्यादा सीटें नहीं दीं, जिसके बाद पार्टी ने अपना उम्मीदवार देने से मना कर दिया. कांग्रेस के सिंबल पर कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं होगा. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी में भी 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी (सपा) ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं.

हालांकि, खैर विधानसभा सीट से बसपा से कांग्रेस में शामिल हुईं चारू कैन को टिकट दिया है, लेकिन वह भी सपा के ही चुनाव चिह्न पर मैदान में होंगी. पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि नौ सीटों में से पांच या छह पर सपा तो चार या तीन पर कांग्रेस चुनाव लड़ सकती है, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. अखिलेश यादव ने कांग्रेस के ‘हाथ’ को सपा की ‘साइकिल’ देने से दूरी बना ली.

हरियाणा गंवाने से कांग्रेस की तोलमोल की ताकत हुई कम लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के बैनर तले लड़ने वाली कांग्रेस और सपा ने यूपी में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद हरियाणा में भी साफ था कि कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीतने जा रही है, लेकिन नतीजों ने सभी को चौंका दिया. बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सरकार बना ली. कांग्रेस के हरियाणा गंवाने से न सिर्फ पार्टी, बल्कि पूरे इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा. लोकसभा चुनाव के नतीजों से जो हवा इंडिया गठबंधन के पक्ष में बहने लगी थी, उस पर ब्रेक लग गया. हरियाणा की हार का असर यह हुआ कि कांग्रेस की यूपी उपचुनाव में तोलमोल की ताकत कम हो गई. अखिलेश यादव ने गाजियाबाद और खैर सीटें ही कांग्रेस को ऑफर कीं, लेकिन दोनों में हार तय मानी जा रही. दरअसल, दोनों ही सीटें बीजेपी का गढ़ रही हैं. ऐसे में उपचुनाव से दूरी बनाने में ही कांग्रेस ने भलाई समझी.

महाराष्ट्र-झारखंड में पूरा फोकस रखना चाहती है कांग्रेस हरियाणा में हार के बाद अब कांग्रेस के लिए महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव काफी अहम हो गए हैं. अभी सिर्फ तीन राज्यों में ही कांग्रेस की पूर्ण सरकारें हैं. कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश. पार्टी को न सिर्फ झारखंड की अपनी गठबंधन सरकार को कायम रखना है, बल्कि महाराष्ट्र में भी वापसी करनी है. इसी वजह से महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस ने उद्धव सेना और शरद पवार वाली एनसीपी के सामने ज्यादा डिमांड नहीं की. पहले माना जा रहा था कि सबसे ज्यादा सीटों पर कांग्रेस और फिर उद्धव सेना और तीसरे पर शरद पवार की पार्टी लड़ सकती है, लेकिन बीते दिन साफ हो गया कि तीनों दल 85-85-85 सीटों पर ही चुनाव लड़ेंगे. बाकी की 18 सीटों को गठबंधन के दलों को दिया जाएगा, जबकि 15 सीटों पर बातचीत जारी है. अब कांग्रेस पूरी तरह से महाराष्ट्र और झारखंड पर ही फोकस करना चाहती है, जिससे आम चुनाव के बाद बना मोमेंटम वापस पाया जा सके.

यूपी में कांग्रेस का हाल बेहाल यूपी में भले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा वाले इंडिया गठबंधन को जबरदस्त फायदा हुआ हो, लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत पतली ही है। लोकसभा और विधानसभा चुनावों में ज्यादातर अलग-अलग पैटर्न पर वोटिंग देखी गई है और यही वजह है कि आम चुनाव के नतीजे ही विधानसभा उपचुनाव में भी परिवर्तित होते, इसकी कोई गारंटी नहीं। यूपी में अकेले कांग्रेस की कोई जमीन नहीं है। अमेठी-रायबरेली जैसे जिलों में ही कांग्रेस को बड़ी संख्या में वोट मिलते रहे हैं, जबकि बाकी जगह हाल बेहाल रहा है। इन्हीं सब समीकरणों को देखते हुए अखिलेश यादव उपचुनाव में बड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर हुए। हालांकि, अखिलेश ने साफ किया है कि भले ही कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहे हों, लेकिन इंडिया और पीडीए गठबंधन बना हुआ है। अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि बात सीट की नहीं, जीत की है। इस रणनीति के तहत इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने राहुल गांधी और अपनी साथ की तस्वीर को फिर से पोस्ट कर साफ कर दिया है कि भले ही कांग्रेस को सीट नहीं दी हो, लेकिन जमीन पर दोनों दल साथ लड़ते दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *