नए महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price Hike) में इजाफा किया गया है. आज से 62 रुपये LPG सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है. ऑयल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम (19kg LPG Price) में इजाफा किया है. कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है यानी कि रसोई गैस वाले सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक आज 1 नवंबर 2024 से नए रेट्स लागू हो गए हैं.
हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं. ऑयल कंपनियां अपने खर्च और महंगाई के हिसाब से एलपीजी गैस के दाम में इजाफा करती हैं. इस बार 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है. दिल्ली में सिलेंडर का दाम 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये हो गया है.
कोलकाता में सिलेंडर 1850.50 रुपये से 1911.50 रुपये हो चुका है. वहीं मुंबई में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये की जगह 1754 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में यह सिलेंडर 1903 रुपये से बढ़कर 1964 रुपये हो चुका है.















Leave a Reply