देवबंद में मंदिर गए भाई-बहन के शव मिलने से सनसनी: तंत्र-मंत्र में हत्या की आशंका, ग्रामीणों का हंगामा

Spread the love

UP के देवबंद में भायला गांव में मंदिर गए बहन भाई के शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए. भाई-बहन के शव सड़क किनारे पड़े मिले. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने देवबंद-बड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया. दोनों की तांत्रिक क्रिया में हत्या की आशंका जताई गई है. वहीं पुलिस इसे हादसा मानकर चल रही है.

भायला गांव निवासी देव सिंह उर्फ भीम का पुत्र करण(11) गुरुवार की शाम चाचा की सात वर्षीय बेटी अवनी के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर में पूजा करने गया था लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे. परिजनों ने गांव वालों के साथ उनकी तलाश शुरू की. सूचना पर पुलिस भी गांव में पहुंच गई. जंगल और श्मशानघाट में उनको ढूंढा गया लेकिन कुछ पता नहीं चला.

घर से पांच साै मीटर की दूरी पर मिले शव

देर रात तलाश में जुटे गांव के ही एक युवक को घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर करण सड़क किनारे मृत अवस्था मे पड़ा मिला जबकि उससे कुछ दूरी पर एक खाई में अवनी का शव पड़ा था. करण के एक पैर और हाथ की हड्डी कई जगह से टूटी थी और पैर पर लंबा कट लगा हुआ था जबकि सिर से भी खून बह रहा था. अवनी के सिर से भी खून बह रहा था.

जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. कुछ ही देर में फोरेंसिक टीम भी वहां पहुंच गई. ग्रामीणों ने तांत्रिक क्रिया में बच्चों की हत्या किए जाने की शक जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने देवबंद-बड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया.

ग्रामीणों ने किया हंगामा, सड़क पर बैठी महिलाएं

देर रात तक भी पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी वहां नहीं पहुंचा, काफी समय बाद एसडीएम दीपक कुमार ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. दोनों बच्चों की परिजन महिलाएं सड़क के बीच बैठकर विलाप करती रहीं.

वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का लग रहा है. किसी तेज गति वाहन ने दोनों को टक्कर मारी. जिससे वह दूर जाकर गिरे. फोरेंसिक टीम ने मौके से जो सबूत जुटाए हैं, वे हादसे की और ही इशारा कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है यह हत्या है या हादसा जांच पूरी होने के बाद स्पष्ट हो पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *