सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अभिनेता रिपोर्टर के सवालों का जवाब दे रहे हैं. इसी दौरान वह अचानक से भड़क जाते हैं. जिस मोबाइल से रिपोर्टर वीडियो बना रहा था उस पर राजपाल यादव हाथ मार देते हैं. वीडियो लखीमपुर खीरी के पलिया का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि राजपाल यादव एक सवाल से असहज होते हुए किस तरह से रिपोर्टर का मोबाइल छीन रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद लोग उनके व्यवहार पर टिप्पणी कर रहे हैं. उधर संगठनों ने इस बर्ताव की निंदा की है.
बता दें कि शनिवार को बॉलीवुड कलाकार राजपाल यादव यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया आए थे. एक निजी कार्यक्रम में आए राजपाल यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सवाल से असहज राजपाल यादव रिपोर्टर के मोबाइल पर हाथ मारते, छीनते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वीडियो रुक गया। बताया जाता है कि पलिया पहुंचे राजपाल यादव से उनकी आने वाली फिल्मों के संबंध में सवाल पूछा गया.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इस सवाल का उन्होंने जवाब भी दिया। इसके बाद दीवाली पर आतिशबाजी को लेकर उनके एक वीडियो के संबंध में जब सवाल पूछा गया तो सवाल पूरा हुए बिना ही राजपाल यादव मोबाइल पर हाथ चलाते दिख रहे हैं. बताया जाता है कि दिवाली से पहले राजपाल यादव ने अपना एक वीडियो जारी कर आतिशबाजी को लेकर सलाह दी थी. जबरदस्त ट्रोल होने के बाद उन्होंने एक और वीडियो जारी कर माफी मांगी थी. उसी के संबंध में उनसे यह सवाल पूछा गया था, जिस पर वह असहज हो गए. उधर खीरी मीडिया क्लब ने अभिनेता के व्यवहार की निंदा की और माफी मांगने की मांग की है.
















Leave a Reply