0 1 min 3 mths
Spread the love

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में मोची रामचेत को गिफ्ट दिया है. राहुल ने रामचेत को जूते-चप्पल सिलने की मशीन भिजवाई है. इस मशीन से वह अपने काम को आसानी से कर सकेंगे. बता दें कि शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी से लौटते वक्त राहुल गांधी ने मोची रामचेत की दुकान पर रुके थे और उनसे बातचीत की थी. राहुल गांधी 26 जुलाई को जब सुल्तानपुर से दिल्ली लौट रहे थे तो उन्होंने अपनी गाड़ी मोची रामचेत के दुकान पर रुकवा ली ती. इस दौरान उन्होंने मोची से बात की और जूते और चप्पलों में टांके भी लगाए. राहुल गांधी ने इस दौरान मोची के बेटे से भी बात की. मोची की दुकान पर राहुल गांधी को बैठा देख लोग स्तब्ध रह गए. देखते ही देखते राहुल की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए.

राहुल गांधी ने रामचेत को ये मशीन गिफ्ट की हैराहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि के मामले में अपना बयान दर्ज करवाने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से पहले अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर कूरेभार थानाक्षेत्र के विधायक नगर चौराहे के पास अचानक से उनका काफिला रुका और वे गाड़ी से उतरकर रामचेत नाम के एक मोची की दुकान की ओर चल पड़े थे. इस दौरान वह दुकान पर रामचेत के बगल बैठे और हालचाल लिया. साथ ही उन्होंने रोजगार और रामचेत के घर का भी हाल जाना. करीब 40 सालों से जूते बनाने की दुकान चला रहे रामचेत से राहुल की मुलाकात कुछ देर तक चली. रामचेत राहुल गांधी को देखकर फूट-फूटकर रोने लगे थे.

सुल्तानपुर कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद राहुल गांधी ने मोची रामचेत के अलावा लोको पायलट्स से भी मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना था. इस दौरान लोको पायलट्स ने बताया कि सरकार अब उनके अधिकारों और सुविधाओं को लेकर थोड़ी जागृत हुई है. वहीं, राहुल गांधी ने लोको पायलट्स से कहा कि आप सभी को यह भरोसा दिलाता हूं कि मैं इसी तरह आपकी आवाज बुलंद करता रहूंगा और आपको न्याय दिलवा कर रहूंगा. बता दें कि लोको पायलट्स से राहुल गांधी की यह दूसरी मुलाकात थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news