0 3 mths
Spread the love

पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार रफ्तार गैंग के सरगना गैंगस्टर नीतेश यादव उर्फ रफ्तार का पुलिस कस्टडी में इलाज के दौरान रील वायरल होने पर एसपी ने एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 को सस्पेंड कर दिया. इस मामले में पुलिस ने रील बनाने वाले दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया.

देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी नीतीश यादव उर्फ रफ्तार शातिर अपराधी और गैंगस्टर है. वह रफ्तार गैंग का सरगना है जिसमें सैकड़ो युवक सदस्य हैं. 24 जुलाई को एसओजी और लार पुलिस ने तड़के उसे एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. इस दौरान उसके पैर में गोली लगने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

शनिवार को उसका व्हील चेयर पर जाते वक्त एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें वह दोनों हाथों से बेलौस अंदाज में अपने बाल को सहला रहा है। बगल में पुलिस वाले भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. 

वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस पर सवाल उठने लगा. इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर कुंदन पटेल और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. पुलिस ने रील बनाने वाले देवरिया लक्ष्मी निवासी गोलू यादव और ट्यूबवेल कालोनी निवासी अतुल राव को भी गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों युवकों ने ही वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल किया था.

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर का वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में सब इंस्पेक्टर समेत 3 को सस्पेंड कर दिया गया है तथा वीडियो बनाने वाले दो युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news