UP के हाथरस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन करीब श्रद्धालु घायल हुए है जिनमें से कुछ श्रद्धालुओं की हालात नाजुक है. सभी श्रद्धालु कछला घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे जब उनके साथ ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि बस चालक नशे में बस चला रहा था जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे के बाद सभी श्रद्धालुओं में चीख पुकार मचने लगी. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. यहा हादसा थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के रति का नगला के पास का है.
पूरा मामला
दरअसल, कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव रति का नगला में मथुरा से कासगंज जिले के सोरों जा रही डबल डेकर बस अचानक सड़क किनारे पलट गई. बस में सवार सभी भक्त गंगा नहाने जा रहे थे. बस के अचानक पलट जाने से बस में सवार लोग चीखने-चीलाने लगे. जिसके सुन कर आसपास के लोग वहां आ गए. ये हादसा आज सुबह पांच बजे हुआ है. इस सड़क हादसे में बस में सवार 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद इस हादसे के बारें में लोगों ने पुलिस को बताया. सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया. इस बस हादसे की वजह से सड़क में जाम भी लग गया.
घायलों के नाम
घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बस को क्रेन की मद्द से रास्ते से हटवाया गया. इस हादसे में आशा, सीताराम, तमन्ना, गोविंद सिंह, देवीसिंह, बलराम, रामवती, हनुमान, संपत, कंचन, धनपाल, सहित अन्य लोग घायल हुए है. इनमें से कुछ श्रद्धालुओं को गंभीर चोट लगी है.
















Leave a Reply