दिल्ली-मेरठ रोड पर कांवड़ियों के उत्पात मचाने का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की. यह मनन धाम के पास दुहाई की घटना है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कई कांवड़ यात्री खड़े हैं. उनमें से कुछ लाठी-डंडों से पुलिस की गाड़ी पर लगातार अटैक कर रहे हैं. सड़क किनारे पुलिस की वाहन पलटी हुई है.
वायरल हो रहे 50 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे पुलिस की एक चार पहिया वाहन पलटी हुई है. कुछ कांवड़ियां लाठी से वाहन के साथ तोड़फोड़ कर रहे हैं. वहीं आसपास कई कांवड़ यात्री भी मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, यह दिल्ली-मेरठ रोड की घटना है. कांवड़ियों ने मनन धाम के पास दुहाई में पुलिस की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की है.
बीते दिनों गाजियाबाद के रावली कट के पास एक कार की टक्कर से कांवड़िए की कांवड़ खंडित हो गई थी. इसके बाद गुस्से में कांवड़ियों ने कार पर हमला बोल दिया. कांवड़ियों ने लाठी से अटैक कर कार के परखचे उड़ा दिए. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कांवड़ियों ने कार चला रहे शख्स की भी खूब पिटाई की.
















Leave a Reply